बचाव के मिशन पर निकला एक आदमी और सीरिया के युद्ध-क्षेत्र में बंधक बनी एक लड़की, यह लड़की मौत की दुनिया से बाहर कैसे निकलेगी? सीरीज ‘द फ्रीलांसर’ शिरीश थोराट की किताब अ टिकट टू सीरिया पर आधारित है, भाव धूलिया इसके निर्देशक हैं, फ्राइडे स्टोरीटेलर्स इसके निर्माता हैं और नीरज पांडे इसके रचनाकार एवं शोरनर हैं।
‘द फ्रीलांसर’ ऐक्शन और रोमांच से भरपूर है। एक दृश्य की शूटिंग करते हुए, हमारे प्यारे फ्रीलांसर, यानि मोहित रैना को सेट पर चोट लग गई थी। लेकिन इसके बावजूद उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी और शूटिंग करते रहे। मोहित रैना ने कहा, ‘’बहरहाल, हर स्क्रिप्ट की अपनी चुनौतियाँ होती हैं और ‘द फ्रीलांसर’ भी इससे अलग नहीं है। एक ऐसे इंसान का किरदार निभाना, जो अपना बच्चा खो चुका है, बेहद दुखी कर सकता है। मैंने जैसे ही ‘कट’ सुना, उस स्थिति से बाहर होने की कोशिश की। यह आपको बुरी तरह से प्रभावित कर सकता है।‘’