नरेन्द्र मोदी 20 नवंबर को झाबुआ में चुनावी को करेंगे संबोधित

झाबुआ,11 नवंबर (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 20 नवंबर को मध्यप्रदेश के झाबुआ जिला मुख्यालय में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।

भाजपा के उपाध्यक्ष प्रभात झा ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव को देखते हुये प्रधानमंत्री श्री मोदी 20 नवंबर को झाबुआ आयेंगे और चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
श्री झा आज से झाबुआ जिले के दौरे पर है। वह झाबुआ और आलिराजपुर जिलों का भ्रमण करेगें तथा पार्टी कार्यकर्ताओं की बैंठके लेगें। इस दौरान वह पार्टी के रूठों को भी मनायेंगे। उन्होंने बताया कि भाजपा से कोई नाराज नहीं है। सभी रूठों को जल्दी ही मना लिया जायेगा।
इस अवसर पर भाजपा के तीनों विधानसभा चुनाव के उम्मीद्वार सहित बडी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।
सं विश्वकर्मा
वार्ता