देश का पहला प्रीवेंटिव केयर यूनिट इंदौर में शुरू

इन्दौर | श्री वैष्णव ट्रस्ट ने अपनी सामाजिक कल्याण की विभिन्न गतिविधियों का विस्तार करते हुए श्री वैष्णव आयुर्वेदिक पंचकर्म सेंटर एवं श्री वैष्णव प्रिवेंटिव केयर यूनिट का शुभारम्भ किया । श्री वैष्णव औषधालय एवं सेंट्रल लैब के सहयोग से श्री वैष्णव प्रिवेंटिव केयर यूनिट और श्री वैष्णव औषधालय एवं शुभदीप आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के सहयोग से श्री वैष्णव आयुर्वेदिक पंचकर्म सेंटर की शुरूआत की गई है। श्री वैष्णव सहायक ट्रस्ट के अध्यक्ष पुरषोत्तम दास पसारी ने बताया कि इस अवसर पर सांसद शंकर ललवानी मुख्य अतिथि एवं आशीष सिंह जिलाधीश इंदौर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे । पुरूषोत्तमदास पसारी , अध्यक्ष , देवेन्द्र कुमार मुछाल मंत्री , वैष्णव सहायक ट्रस्ट लक्ष्मीकुमार मुछाल , संयोजक वैष्णव डायग्नोस्टिक एवं किडनी सेन्टर , कमलनारायण भुराड़िया , अध्यक्ष , वैष्णव औषधालय , विनिता कोठारी , सेन्ट्रल लेब , मनीषा सोजातिया , शुभदीप मेडिकल कॉलेज द्वारा पुष्पगुच्छ से अतिथियों का स्वागत किया गया।