अब ऑनलाइन रिजर्वेशन में बच्चों का हाफ टिकट उपलब्ध

नई दिल्ली । रेलवे ने बच्चों के ‎लिए ऑनलाइन रिजर्वेशन टिकट में कुछ बदलाव किया है। रेलवे से ‎मिली जानकारी के अनुसार, अब घर बैठे बच्चों के लिए रिजर्वेशन टिकट बुक कर सकते हैं। बच्चों के रेलवे रिजर्वेशन टिकट में ताजा बदलाव की ‎नियमावली जारी कर दी गई है। पहले ऑफलाइन टिकट बुक करना होता था। डायरेक्टर (पीएम) ने स्पष्ट किया है कि बच्चों की सीट लेने और सीट नहीं लेने पर लिए जाने शुल्क में भी बदलाव नहीं है। एसीएम (आर) हरीश चतुर्वेदी का कहना है कि 1 से 10 वर्ष तक के बच्चों के लिए सीट का पूरा किराया देना होगा। रेलवे के डिप्टी सीसीएम (आर) अतुल श्रीवास्तव और रिजर्वेशन एक्सपर्ट अजय कश्मीरी बताते हैं कि अभी तक 5 से 11 साल तक के बच्चों का आधा टिकट लेने के लिए रेलवे स्टेशन जाना पड़ता था।
दरअसल अभी तक अगर रिजर्वेशन कराते समय बच्चों का टिकट बुक नहीं किया और बाद में उनका भी रिजर्वेशन करना है, लेकिन उन्हें अलग से सीट नहीं चाहिए, तो ऐसे में आईआरसीटीसी से ऑनलाइन बुकिंग के बाद बच्चों को आधे किराए पर टिकट बुक करने का कोई प्रावधान नहीं था। तब रेलवे स्टेशन जाकर ही आधा टिकट लिया जा सकता था। लेकिन अब क्रिस ने सॉफ्टवेयर को अपडेट कर दिया है।
बच्चों के लिए क्‍या हैं नियम?
रेलवे के नियम के अनुसार 1 से 4 साल तक के बच्चे के लिए अलग से रिजर्वेशन कराने की जरूरत नहीं होगी। 5 साल से छोटे बच्चे बिना टिकट के ट्रेन में यात्रा कर सकते हैं। वहीं अगर 5 से 12 साल का बच्चा सफर करता है तो उसके लिए आधी टिकट लेनी होगी। लेकिन अगर आप बच्चे के लिए अलग से बर्थ चाहते हैं तो उसके लिए पूरा किराया देना होगा। ‎टि‎किट सीधे आईआरसीटीसी (भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी) वेबसाइट पर लॉग इन कर ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग कर सकते हैं।