बीते सप्ताह शेयर बाजार का उतार-चढ़ाव भरा रहा सत्र

सेंसेक्स 156.35 अंक बढ़कर 21,853.80 पर बंद

निफ्टी 156.35 अंक बढ़कर 21,853.80 पर बंद
मुंबई । बीते सप्ताह शेयर बाजार में पूरे सप्ताह भर उतार-चढ़ाव भरा कारोबार देखा गया और अंत‎रिम बजट के दूसरे ‎दिन शुक्रवार को सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी दर्ज की गई। बीते पांच कारोबारी ‎दिनों पर नजर डालें तो घरेलू शेयर बाजार में सप्ताह के पहले कारोबारी ‎दिन सोमवार को मजबूत खरीदारी दिखी और इससे बेंचमार्क इंडेक्स मजबूत हुए। शुरुआत में सेंसेक्स 565.32 अंकों की बढ़त के साथ 71,251.03 पर खुला और 1,240.90 अंकों की बढ़त के साथ 71,941.57 अंकों पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी 182.21 अंक मजबूत होकर 21,534.80 पर खुला और 385.00 अंकों की बढ़त के साथ 21,737.60 के स्तर पर बंद हुआ। भारतीय शेयर बाजार में सूचकांकों ने मंगलवार के कारोबारी सत्र की शुरुआत वैश्विक बाजारों में अच्छे संकेतों की वजह से मामूली बढ़त के साथ की। एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 59 अंक बढ़कर 72,000 पर खुला और 802 अंक की गिरावट के साथ 71,140 पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी 50 21,800 के स्तर के करीब चला गया और 215 अंक फिसलकर 21,522 के स्तर पर बंद हुआ। शेयर बाजार में बुधवार को कमजोर शुरुआत हुई। मिलेजुले वै‎श्विक संकेतों के बाद बाजार लाल निशान पर खुला। सेंसेक्स करीब 200 अंक नीचे 70,900 पर खुला और 612.21 अंकों की बढ़त के साथ 71,752.11 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 अंक टूटकर 21,450 पर खुला और 203.61 अंकों की बढ़त के साथ 21,725.70 पर बंद हुआ। गुरुवार को सेंसेक्स 219.05 अंकों की बढ़त के साथ 71,960.01 पर खुला और 106.81 अंक गिरकर 71,645.30 पर बंद हुआ। निफ्टी 58.46 अंक मजबूत होकर 21,784.15 के स्तर पर कारोबार करता दिखा और 28.25 अंक की गिरावट के साथ 21,697.45 पर बंद हुआ। शुक्रवार को सेंसेक्स करीब 710.62 अंक उछलकर 72,351.99 पर खुला और 156.35 अंकों की मजबूती के साथ 21,853.80 पर बंद हुआ। निफ्टी 429.35 अंक उछलकर अपने सर्वकालिक उच्च स्तर 22,126.80 पर खुला और 156.35 अंकों की मजबूती के साथ 21,853.80 पर बंद हुआ।