सोने-चांदी की कीमतों में नरमी

सोना 66 हजार, चांदी 74,700 के करीब
नई ‎दिल्ली । इस सप्ताह की शुरुआत में सोने और चांदी के वायदा भाव की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। मंगलवार को सोने के वायदा भाव गिरकर 66 हजार रूपये से नीचे आ गए। चांदी के वायदा भाव भी गिरकर 74,700 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। वै‎श्विक बाजार में भी आज सोने और चांदी के वायदा भाव की शुरुआत नरमी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने का बेंचमार्क अप्रैल कॉन्ट्रेक्ट 73 रुपये की गिरावट के साथ 65,949 रुपये के भाव पर खुलने के बाद 117 रुपये की गिरावट के साथ 65,905 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। चांदी के वायदा भाव की शुरूआत आज गिरावट के साथ हुई। एमसीएक्स पर चांदी का बेंचमार्क मई कॉन्ट्रेक्ट 94 रुपये की गिरावट के साथ 74,829 रुपये के भाव पर खुलने के बाद 212 रुपये की गिरावट के साथ 74,711 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। वै‎श्विक बाजार में सोने और चांदी के वायदा भाव की शुरुआत सुस्त रही। कॉमेक्स पर सोना 2,173 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 2,176.40 डॉलर था। ‎फिलहाल यह 5.40 डॉलर की गिरावट के साथ 2,171 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। कॉमेक्स पर चांदी के वायदा भाव 24.84 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला बंद भाव 24.89 डॉलर था। ‎फिलहाल यह 0.10 डॉलर की गिरावट के साथ 24.78 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।