शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत

सेंसेक्स 460, निफ्टी 140 अंक फिसला
मुंबई । विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली और अमेरिकी शेयर बाजारों में कमजोर रुख के बीच बेंचमार्क इक्विटी सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट आई। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स सुबह बाजार खुलने के साथ ही 468.91 अंक गिरकर 72,363.03 पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी-50 149.2 अंक गिरकर 21,947.55 पर आ गया। सेंसेक्स की कंपनियों में पावरग्रिड, मारुति, भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट और टाइटन के शेयरों में प्रमुख रूप से गिरावट रही जबकि बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक और टाटा मोटर्स लाभ पाने वालों में से थे। एशियाई बाजारों में जापान का टोक्यो और चीन शंघाई निचले स्तर पर कारोबार कर रहे थे, जबकि दक्षिण कोरिया का सियोल और हांगकांग पॉजिटिव क्षेत्र में कारोबार कर रहे थे। स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 3,309.76 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची। इससे पहले सोमवार को भारतीय शेयर बाजार होली के अवसर पर बंद रहे थे और अब शुक्रवार को गुड फ्राइडे के मौके पर बंद रहेंगे। वहीं शुक्रवार को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 190.75 अंक चढ़कर 72,831.94 पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी 84.80 अंक बढ़कर 22,096.75 पर पहुंच गया था।