मुख्तार को जहर देने के आरोपों पर मायावती ने की उच्च् स्तरीय जांच की मांग

लखनऊ । गैंगस्टर मुख्तार अंसारी की मौत को लेकर तमाम प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। परिवार वाले जहर देने के आरोप लगा रहे हैं। इसी बीच बसपा सुप्रीमो मायावती ने मुख्तार की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए अपने एक्स पर कहा है कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच होना चाहिए। उन्होंने मुख्तार के परिवार को सांत्वना दी है। साथ ही उन्होंने इस मामले में जांच करने की भी मांग की है और योगी सरकार से भी सवाल किए है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, मुख्तार अंसारी की जेल में हुई मौत को लेकर उनके परिवार द्वारा जो लगातार आशंकायें व गंभीर आरोप लगाए गए हैं उनकी उच्च-स्तरीय जाँच जरूरी, ताकि उनकी मौत के सही तथ्य सामने आ सकें। ऐसे में उनके परिवार का दुःखी होना स्वाभाविक। कुदरत उन्हें इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे।
पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में आतंक का पर्याय बने गैंगस्टर-नेता मुख्तार अंसारी की गुरुवार को बांदा के एक अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। जिसके बाद मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी का कहना है कि मुझे पापा ने बताया था कि उनको धीमा जहर दिया जा रहा था। उनकी मौत के पीछे गहरी साजिश है। अब मुझे न्यायपालिका पर ही भरोसा है। सूत्रों के मुताबिक, मुख्तार अंसारी का परिवार पहले से ही प्रशासन पर उसकी हत्या की प्लानिंग का आरोप लगाता रहा है। हाल ही में मुख्तार ने अदालत को एक पत्र लिखा थी, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि उसे जेल में धीमा जहर दिया जा रहा है। बता दें कि बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की गुरुवार देर रात मौत हो गई है। जेल की बैरक में मुख्तार अंसारी की तबीयत खराब होने पर जेल प्रशासन रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज ले आया जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही थी। सूचना मिली कि मुख्तार को आईसीयू से सीसीयू में भर्ती करना पड़ा। यहां मुख्तार के इलाज में 9 डॉक्टरों की टीम लगाई गई। हालांकि, मुख्तार की जान नहीं बच सकी।