स्कूलों में बच्चों को बीज देकर पौधे उगाने के लिए प्रेरित करें : विजयवर्गीय

:: नगरीय विकास एवं आवास मंत्री इन्दौर में किया जल स्त्रोत सफाई अभियान का शुभारंभ ::
इन्दौर । पेड़ बहुत बड़ा वॉटर्र रिचार्जर होता है, इसलिए अध‍िक से अध‍िक पौधे लगाए। बच्चों को स्कूलों में पौधों के बीज दें और उन्हें उगाने व पेड़ लगाने के लिए प्रेरित करें। इससे बच्चों का उस पौधे से न केवल भावनात्मक लगाव रहेगा, बल्कि बच्चों उन पौधों का संरक्षण भी कर सकेंगे।
उक्त विचार है प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के, जो उन्होने इन्दौर में जल स्त्रोत सफाई अभ‍ियान के शुभारंभ अवसर पर व्यक्त किये। इस मौक पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव, एमआईसी मेंबर अभिषेक शर्मा, अश्विनी शुक्ल, कमल वाघेला, पराग कौशल, सोनाली धारकर, अक्षय कांति बम सहित अनेक लोग उपस्थ‍ित थे। विजयवर्गीय ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के साथ ही प्राकृतिक जल स्त्रोत जैसे – कुआ-बावड़ी, तालाब व नदियों के संरक्षण के लिए आज से पूरे प्रदेश में अभियान शुरू किया गया है। यह अभ‍ियान 15 जून तक चलेगा। उन्होने कहा कि जल ही जीवन है इसलिये इसके महत्व को समझना हम सभी के लिये जरूरी है, हम सभी को संकल्प के साथ अधिक से अधिक पौधे लगाना भी है और उसका संरक्षण भी करना है, ताकि भविष्य में इन्दौर का भू-जल स्तर ठीक रहे और तापमान संतुलित रहे। मंत्री विजयवर्गीय ने कमला नेहरू नगर स्थ‍ित प्राचीन बावडी की सफाई के लिए श्रमदान भी किया।
इस दौरान महापौर भार्गव ने पानी के लिए बैंगलोर के लोगों के संघर्ष का उल्लेख करते हुए इन्दौर के गिरते भू-जल स्तर पर चिंता व्यक्त की। उन्होने कहा कि भू-जल स्तर सुधारने के लिए हमें लगातार प्रयास करने होंगे। निगम द्वारा रेन वॉटर हावेस्टिंग व वॉटर रिचार्जिंग के लिए शुरू किये गये अभ‍ियान के लक्ष्य को वर्षाकाल के पहले पूर्ण करने के प्रयास किये जा रहे है। उन्होने कहा कि जल स्त्रोतों की सफाई व संरक्षण के बाद शहर के चिन्हित जल स्त्रोतों से मिलने वाले साफ पानी का उपयोग किया जा सकेगा। इन स्थानों पर भविष्य में टैंकर भरने की व्यवस्था भी की जायेगी। कार्यक्रम में नगर निगम कमिश्नर शिवम वर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आव्हान पर इन्दौर में भी 5 से 15 जून तक जल संरक्षण के लिये अभियान प्रारंभ किया गया है। इसकी शुरूआत ज़ोन-1 के वार्ड-9 के अंतर्गत आने वाली इस बावड़ी से हो रही है। शहर में इस अभियान के तहत चिन्हित 53 बावड़‍ियों, 27 तालाबों व बडी संख्या में स्थित कुओं की आव चालू करने के लिए सफाई कार्य किये जायेंगे। साथ ही कान्ह व सरस्वती नदी की सफाई के लिए अभियान चलाया जाएगा। कार्यक्रम के अंत में क्षेत्रीय पार्षद राहुल जायसवाल ने आभार व्यक्त किया।