मुख्यमंत्री ने अहमदाबाद में पहिन्द रस्म कर भगवान जगन्नाथजी की रथयात्रा प्रस्थान कराया

जगन्नाथजी से गुजरात समेत देश में सद्भावना, एकता, शांति एवं समृद्धि का माहौल बना रहने की प्रार्थना की

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कच्छी नूतन वर्ष की सभी कच्छी भाई-बहनों को शुभकामनाएँ दीं
अहमदाबाद | मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने रविवार सुबह आषाढ़ी दूज के पावन अवसर पर अहमदाबाद की भगवान जगन्नाथजी की 147वीं रथयात्रा को प्रस्थान कराया। इससे पहले भूपेन्द्र पटेल ने तड़के जगन्नाथ मंदिर पहुँच कर मंदिर परिसर में भगवान जगन्नाथजी के रथ तथा भगवान की पूजा-अर्चना की। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को इस वर्ष लगातार तीसरी बार भगवान जगन्नाथजी की रथयात्रा की पहिंद विधि का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी एवं उद्योग राज्य मंत्री जगदीश विश्वकर्मा भी इस पहिंद विधि में भक्ति-भावपूर्वक सहभागी हुए। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने आषाढ़ी दूज पर परंपरागत रूप से आयोजित होने वाली रथयात्रा में इस वर्ष भी भगवान के रथ की सोने के झाड़ू से सफाई कर पहिंद विधि संपन्न की। मुख्यमंत्री ने इसके साथ ही रविवार को आषाढ़ी दूज से प्रारंभ हो रहे कच्छी नूतन वर्ष के अवसर पर सभी कच्छी भाई-बहनों को नए वर्ष की शुभकामनाएँ दीं। उल्लेखनीय है कि भगवान जगन्नाथजी की रथयात्रा में हर वर्ष की परंपरा के अनुसार राज्य के मुख्यमंत्री भगवान के रथ की सोने के झाड़ू से सफाई करने से जुड़ी पहिंद विधि संपन्न कराते हुए रथयात्रा को प्रस्थान कराते हैं। भूपेंद्र पटेल ने 147वीं रथयात्रा में मुख्यमंत्री के रूप में लगातार तीसरी बार पहिंद विधि कर रथयात्रा को नगरचर्या के लिए प्रस्थान कराया और दशकों पुरानी परंपरा को बनाए रखा है। इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल आषाढ़ी दूज के अवसर पर रविवार तड़के अहमदाबाद में जगन्नाथ मंदिर पहुँचे तथा भगवान जगन्नाथजी की पूजा-अर्चना की। मुख्यमंत्री भगवान जगन्नाथ के मुख्य रथ को निज मंदिर परिसर से भक्ति-भावपूवर्वक बाहर लाने की क्रिया में भी सहभागी हुए। भूपेन्द्र पटेल ने सभी नागरिकों को रथयात्रा पर्व की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने आषाढ़ी दूज के पावन अवसर पर भगवान के दर्शन, आरती व रथयात्रा को प्रस्थान कराने का अवसर मिलने को अपना सौभाग्य बताया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा, “मैंने प्रभु जगन्नाथजी से प्रार्थना की है कि गुजरात तथा समग्र देश में सदा सद्भावना, एकता, शांति एवं समृद्धि का वातावरण बना रहे।” उन्होंने कहा कि रथयात्रा के अवसर पर भगवान स्वयं चल कर नगरजनों को दर्शन देने हेतु निकलते हैं, जिससे सबको सुख एवं शांति की अनुभूति होती है। उन्होंने रथयात्रा को सच्चे अर्थ में लोकोत्सव बताया और पुन: रथयात्रा की शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर महंत दिलीपदासजी, पूर्व गृह राज्य मंत्री प्रदीपसिंह जाडेजा, अहमदाबाद के विधायक, अहमदाबाद की महापौर श्रीमती प्रतिभाजैन, भाजपा अग्रणी तथा अन्य पदाधिकारी व बड़ी संख्या में श्रद्धालू उपस्थित रहे।