पटना । पटना के इस्कॉन मंदिर में रविवार शाम को दो गुटों में जमकर मारपीट होने की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि भागलपुर इस्कॉन मंदिर से आए ब्रह्मचारियों के साथ मारपीट की गई। आरोप है कि पटना इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष ने भागलपुर के ब्रह्मचारियों को बैठक के लिए बुलाया था। इसी दौरान विवाद होने पर उनके इशारे पर ही बाउंसरों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची। उधर भागलपुर इस्कॉन मंदिर से आए ब्रह्मचारियों ने इस घटना को लेकर पुलिस थाना में शिकायत की है। बताया गया है कि पुलिस को ब्रह्मचारियों ने बताया कि मंदिर के अध्यक्ष मंदिर परिसर में कई तरह के अनैतिक काम कर रहे हैं। इस संबंध में उन लोगों ने संस्था अथॉरिटी में शिकायत की थी। इसी मामले में मंदिर के अध्यक्ष ने हमें बैठक के लिए बुलाया था और यहां आने पर उनके साथ मारपीट की गई। ब्रह्मचारियों के मुताबिक मंदिर अध्यक्ष का एक आपत्तिजनक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। बाद में ब्रह्मचारियों ने पुलिस पर भी मंदिर अध्यक्ष के साथ मिली भगत का आरोप लगाया। ब्रह्मचारियों ने कहा कि मारपीट के चलते उनके शरीर पर चोट के निशान पड़ गए हैं। जिसे उनलोगों ने पुलिस को दिखाया लेकिन पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया। हालांकि पटना पुलिस के उपायुक्त (कानून व्यवस्था) कृष्ण मुरारी प्रसाद कहते हैं कि मामले की जांच कराई जा रही है। जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके मुताबिक आगे की कार्रवाई की जाएगी। उधर, पटना इस्कॉन मंदिर प्रबंधन ने दावा किया कि जो वीडियो इस समय सोशल मीडिया में वायरल किया जा रहा है, वह करीब छह साल पुराना है। उस समय एक साजिश के तहत मंदिर के अध्यक्ष को आपत्तिजनक मामले में फंसाने की कोशिश की गई थी।