हादसा या खुदकुशी का प्रयास – बहुमंजिला इमारत की तीसरी मंजिल से गिरी युवती, अस्पताल में भर्ती

इन्दौर विजयनगर थाना क्षेत्र में एक बहुमंजिला इमारत की तीसरी मंजिल से गिरकर युवती गंभीर रूप से घायल हो गई उसे तुरंत नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है फिलहाल उसे आईसीयू में रखा गया है। मामले में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि लड़की किसी हादसे का शिकार हो गिरी अथवा उसने खुदकुशी के मकसद से खुद बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से छलांग लगाई थी। विजयनगर थाना पुलिस के अनुसार युवती का नाम नंदनी पिता विजय धनोतिया उम्र बावीस साल निवासी नेहरू नगर है। वह बिल्डिंग में रहने वाले अपने दोस्त दीपेश जैन, निवासी ललितपुर से मिलने आई थी। घटना विजयनगर थाना क्षेत्र के गोल्डन गेट के समीप जनसेवा आटा चक्की के पास की है। जहां युवती बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से ग्राउंड फ्लोर पर बनी दुकान के शेड पर गिरी। पुलिस के अनुसार नंदिनी एमबीए की पढ़ाई कर रही है दीपेश उसका सीनियर है। मामले में दीपेश ने पुलिस को बताया कि घटना के समय वह कमरे में था। नंदनी अच्छे से बात कर रही थी। कब छत पर चली गई पता नहीं। उसे तो यह भी नहीं पता कि वो गिरी है या कूदी है। वहीं नंदिनी ने पुलिस को जो प्रारंभिक बयान दिया उसके अनुसार मोबाइल पर बात करते समय अचानक उसका पैर फिसल गया और वह गिर गई। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर युवती के परिजनों को सूचना दे दी है वे भी अस्पताल पहुंच गए हैं।