इन्दौर । आठ दिवसीय चेटीचण्ड महोत्सव के तहत भारतीय सिंधू सभा महिला शाखा एवं चेटीचण्ड महिला समिति की मेजबानी में शुक्रवार 28 मार्च को शाम 4 बजे सिंधी कालोनी स्थित स्वामी प्रीतमदास सभागृह से मातृशक्तियों द्वारा कलश यात्रा निकाली जाएगी। कलश यात्रा के दौरान मातृशक्तियां जल संरक्षण का संदेश देगी। कलश यात्रा की तैयारियों के लिए सिंधी बाहुल्य क्षेत्रों में महिलाओं द्वारा तैयारियां की जा रही है।
भारतीय सिंधू सभा महिला शाखा अध्यक्ष सरिता मंगवानी एवं चेटीचण्ड महिला समिति की लता पुरस्वानी ने बताया कि भगवान झूलेलाल की जन्म जयंती महोत्सव पर आयोजित कलश यात्रा में 251 मातृशक्तियां अपने सिर पर कलश धारण करेंगी। कलश यात्रा के पूर्व महिलाओं द्वारा कलशों को सजाने का कार्य सिंधी बाहुल्य क्षेत्रों के प्रत्येक घरों में किया जा रहा है। सिंधी समाज की मातृशक्तियों द्वारा निकाली जा रही इस कलश यात्रा में भगवान झूलेलाल का पांच पवित्र नदियों के जल से अभिषेक किया जाएगा। इसके लिए आयोजकों द्वारा सिंधु नदी (लेह), गंगा, यमुना, सरस्वती (प्रयागराज) एवं नर्मदा (ओंकारेश्वर) नदियों का पवित्र मंगाया गया है। कलश यात्रा के पूर्व सभी कलशों में पांच पवित्र नदियों का जल भरा जाएगा, इसके पश्चात सभी मातृशक्तियां अपने सिर पर कलश धारण कर यात्रा की शुरूआत करेंगी। सिंधी कालोनी स्थित स्वामी प्रीतमदास सभागृह से कलश यात्रा प्रारंभ होकर सिंधी कालोनी, अटल चौक, बैराठी कालोनी, दशमेश द्वारा, महाकाल चौराहा, खातीवाला टैंक, वीर सावरकर मार्ग होते हुए कंधकोट भवन पहुंचेगी। जहां इस यात्रा का समापन होगा। समापन के पश्चात समाज बंधुओं व महिलाओं के लिए भोजन प्रसादी की व्यवस्था भी की गई है। वहीं कलश यात्रा को भव्यता प्रदान करने के लिए अलग-अलग महिला समिति का गठन कर जिम्मेदारियां सौंपी जा रही है। कलश यात्रा में ड्रेस कोड़ भी लागू किया गया हैं जिसमें सभी मातृशक्तियां एवं युवतियां रानी कलर की साड़ी एवं सूट में नजर आएंगी। कलश यात्रा में बैंड़-बाजे, घोड़े-बग्घि, ढ़ोल-ताशों के साथ ही विभिन्न महापुरूषों व भगवान की वेशभूषा में बच्चे भी शामिल होंगे जो यात्रा के मार्ग में आकर्षण का केंद्र रहेंगे। कलश यात्रा में चांदनी फूदवानी, रिया मोटवानी, सोना कस्तूरी, द्रौपदी रिझवानी, चंदा खत्री, तरूणा बजाज, सपना हरियानी, अनीता मूरझानी, गोदावरी परसवानी, संगीता वाधवानी, दिव्या सचदेव, मधु भंबानी, मोना नागवानी, करीना आहूजा, ज्योति चंदानी, वर्षा नैनवानी सहित अन्य कलशों को तैयार कर रही हैं। मातृशक्तियों द्वारा निकाली जा रही कलश यात्रा का यह 17 वां वर्ष हैं।