इन्दौर | मानसिक तनाव में एक युवक ने आज सुबह अपने घर में ही फांसी लगाकर जान दे दी। वह पेट्रोल पम्प पर नौकरी करता था और एक माह पहले ही उसका विवाह हुआ था। उसने अपनी शादी के लिए पंप से एडवांस लिया था जिसके चलते वह तनाव में था और पंप की अपनी नौकरी पर भी नहीं जा रहा था। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस के अनुसार मृतक का नाम आकाश चौहान पिता मोहन चौहान उम्र पच्चीस साल निवासी लसूडिया मोरी है सोमवार सुबह उसने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को पूछताछ में परिजनों ने बताया कि आकाश की एक माह पहले ही चापड़ा निवासी देवकन्या नामक युवती से शादी हुई थी फिलहाल वह मायके गई हुई थी। आकाश लसूड़िया इलाके के एक पेट्रोल पंप पर नौकरी करता था, लेकिन कुछ समय पहले मैनेजर से कहासुनी के बाद उसने काम पर जाना बंद कर दिया था। मैनेजर की ओर से लगातार कॉल आ रहे थे और पैसे के लेन-देन को लेकर भी उस पर दबाव था। मृतक आकाश के पिता मोहन चौहान ने पुलिस को बताया कि उसने शादी के लिए पेट्रोल पंप से कुछ रुपए एडवांस में लिए थे। इसी लेन-देन को लेकर मैनेजर कुणाल से विवाद हुआ था जिसके बाद से वह मानसिक रूप से तनाव में था। और शादी के बाद वह मुश्किल से दो दिन ही काम पर गया था। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवा जांच कार्रवाई शुरू कर दी है।