बुद्ध के पवित्र अवशेष की प्रदर्शनी विदेशो में

वाराणसी (ईएमएस)। सारनाथ स्थित मूलगंध कुटी बिहार में संरक्षित पवित्र बुद्ध अवशेष वियतनाम के विभिन्न शहरों में प्रदर्शित किए जाएंगे। बुधवार को इन्हें सारनाथ से नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय संग्रहालय और गुरुवार को वहां से भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से वियतनाम की हो ची मीन्ह सिटी ले जाया जाएगा। उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमण्डल का नेतृत्व केंद्रीय मंत्री किरण रिजीजू करेंगे। केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय और अंतरराष्ट्रीय बौद्ध परिषद के सहयोग से संयुक्त राष्ट्र दिवस वैसाक 2025 के दौरान वियतनाम में सारनाथ की पवित्र अवशेष का प्रदर्शन होगा ।पवित्र अवशेष को वियतनाम में चार विशिष्ट शहरों में प्रदर्शन के लिए रखा जाएगा।2 में से 8 में तक हो ची मिन्ह शहर, 9 से 13 में बा दिन पर्वत, ताई नींन्ह प्रांत, 14 से 18 क्वान सू मठ, हनाई और अंत में 18 से 21 मई तक ताम चूक मठ,हां नाम प्रांत में प्रदर्शन के लिए रखा जाएगा।