जिले के चार अस्पतालों को मिला एनक्यूएएस प्रमाण पत्र,उपमुख्यमंत्री ने भोपाल में किया प्रमाण पत्रों का वितरण

बालाघाट उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल द्वारा जिला चिकित्सालय बालाघाट, सिविल अस्पताल लांजी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भानेगांव (लांजी) और आयुष्मान आरोग्य मंदिर लिंगा (लांजी) को राज्य स्तरीय समारोह में एनक्यूएएस प्रमाणीकरण के लिये सर्टिफिकेट सह अवार्ड प्रदान किए। कलेक्टर मृणाल मीना के मागदर्शन में जिले की स्वास्थ्य संस्थाओं के एनक्यूएएस प्रमाणीकरण के लिए विस्तार से निरंतर कार्य किया जा रहा है।
सीएमएचओ डॉ परेश उपलप ने बताया कि यह अवार्ड राज्य स्तर पर उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल के हाथों सिविल सर्जन डॉ.नीलय जैन, सहायक अस्पताल प्रबंधक इरफान बैग, राजाराम चक्रवृति सीपीएचसी सलाहकार, विनोद कामड़े डीक्यूएएस, भानेगांव पीएचसी के डॉ.प्रशांत पाण्डे, राहुल खोब्रागढ़े, आयुष्मान आरोग्य मंदिर लिंगा से सोनिका अगासे सामु.स्वा.अधिकारी, बीपीएम लांजी मनीष पाण्डे ने प्राप्त किए। राज्य शासन द्वारा नव नियुक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को दी दिए जाने वाले 5 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण के कारण सीएमएचओ डॉ. परेश उपलप राज्य स्तरीय समारोह में पुरस्कार प्राप्त करने के लिए उपस्थित नहीं हो सके।
भारत सरकार के राष्ट्रीय स्तर के दल द्वारा इन संस्थाओं का एनक्यूएएस निरीक्षण कर जिसमें राष्ट्रीय कार्यक्रमों के अंतर्गत दी जाने वाली सेवाएं गर्भावस्था एवं प्रसव देखभाल, बाल्य एवं किशोर स्वास्थ्य सेवाएं, परिवार नियोजन एवं प्रजनन स्वास्थ्य सेवाएं, संक्रामक रोग प्रबंधन, असंचारी रोगों की रोकथाम नियंत्रण एवं प्रबंधन, सामान्य बीमारी का उपचार एवं प्रबंधन, जिला चिकित्सालय में ऑपरेशन थियेटर, डीईआईसी, एनआरसी, एसएनसीयू, आयुष्मान भारत यूनिट, टीबी यूनिट, प्रसव कक्ष, नेत्र यूनिट, ओपीडी, आईपीडी, लैब, टीबी लैब, इत्यादि का सूक्ष्म एवं विस्तार से निरीक्षण, परीक्षण किया गया था। परीक्षण उपरांत उक्त संस्थाएं स्वास्थ्य सेवाओं के उच्च स्तरीय राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप सही उतरने के लिए एनक्यूएएस सर्टिफाइड की गई थी जिनका र्सिर्टफिकेट अवार्ड वितरण समारोह सोमवार को भोपाल में आयोजित किया गया था।