‘फसाना’ हुआ रिलीज़, मोहित  ने किया निर्देशन

अभिनेता साई केतन राव और समीरा काज़ी ने अपने शानदार अभिनय से म्यूज़िक वीडियो फसाना में जान डाल दी है। इस वीडियो का निर्देशन और निर्माण किया है मोहित कपूर ने, जो साई केतन राव के साथ अपने तीसरे कोलैबरेशन में एक बार फिर से दर्शकों को सिनेमाई जादू का अनुभव करा रहे हैं।रूस की बर्फीली सीमाओं पर शूट किए गए फसाना में प्रेम, तड़प और टूटे दिल की गूंज सुनाई देती है। इस गीत को आवाज़ दी है रोहित दुबे ने, और इसके दिल छू लेने वाले बोल लिखे हैं भृंगु पराशर ने। यह गीत अपने भावनात्मक पहलू और कविता जैसी भाषा के चलते श्रोताओं के दिलों में उतर जाता है।