उड़ने की आशा में तेजस जैसे अनोखे और अप्रत्याशित किरदार को जीवंत करने वाले अभिनेता पुरु का कहना है कि यह रोल उनके लिए बेहद खास है। पुरु कहते हैं, “मुझे लगता है कि तेजस का अभी का ट्रैक बहुत मज़ेदार है।” वह उस कहानी की बात कर रहे हैं जहां तेजस एक ज्योतिषी की सलाह मानते हुए हर दिन अलग रंग के कपड़े पहनता है। “मुझे ये काफी फनी लगता है। तेजस जैसा किरदार वाकई में एकदम यूनिक है।”इतना ही नहीं, पुरु ने तो इस किरदार को लेकर टीम को कुछ नए आइडिया भी दे दिए हैं। “मैं प्रोडक्शन टीम से कह रहा था कि हमें सिर्फ तेजस पर एक मिनी-सीरीज बनानी चाहिए। मुझे नहीं लगता कि इससे पहले ऐसा कोई किरदार टीवी पर आया है। भगवान का शुक्र है कि मुझे ये निभाने को मिला। बस उम्मीद है कि मैं न्याय कर पा रहा हूं इस रोल के साथ।”