चिमनबाग मैदान पर अग्रवाल समाज का ऐतिहासिक आयोजन

:: बारिश के बावजूद उमड़े 20,000 लोग, अभिनव व्यवस्थाओं की हुई खूब सराहना ::
इंदौर। पितृ पुरुष महाराजा अग्रसेन की जयंती के उपलक्ष्य में, श्री अग्रवाल समाज केंद्रीय समिति द्वारा चिमनबाग मैदान पर आयोजित सामाजिक सम्मेलन और स्नेह भोज ने व्यवस्थाओं के मामले में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। यह पहली बार था जब 70 हजार वर्गफुट के मैदान को बारिश और कीचड़ से बचाने के लिए लकड़ी के पटियों का उपयोग किया गया और पूरी तरह से वाटरप्रूफ छत लगाई गई।
वर्षा की फुहारों के बीच भी समाजबंधुओं का उत्साह ज़बरदस्त था। 20 हजार से अधिक लोग सपरिवार देर रात सवा 12 बजे तक कार्यक्रम में मौजूद रहे और स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया।
केंद्रीय समिति के प्रमुख संरक्षक विनोद अग्रवाल, अध्यक्ष प्रेमचंद गोयल और अन्य पदाधिकारियों के मार्गदर्शन में पूर्व अध्यक्षों ने सभी व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी संभाली। रात 8 बजे से लेकर 12 बजे तक समाजबंधुओं का लगातार आगमन होता रहा। सम्मेलन स्थल पर महाराजा अग्रसेन और कुलदेवी महालक्ष्मी का भव्य दरबार सजाया गया, जहाँ महाआरती भी पूरे उत्साह के साथ की गई। पहली बार भोजन और भजन संध्या का आयोजन एक साथ किया गया, जो सफल रहा।
:: सुरक्षा और सुविधा का विशेष ध्यान ::
आयोजन स्थल पर एंबुलेंस, आकस्मिक चिकित्सा और अग्निशमन के भी पर्याप्त इंतजाम किए गए थे। मैदान में बिछाई गई लकड़ी की पट्टियों और वाटरप्रूफ छत के कारण लोगों को बारिश और कीचड़ से कोई असुविधा नहीं हुई।
इस अभिनव पहल और शानदार व्यवस्थाओं के लिए सभी समाजबंधुओं ने केंद्रीय समिति के पदाधिकारियों और पूर्व अध्यक्षों की खुले दिल से सराहना की। 20 हजार लोगों के भोजन के लिए किए गए इंतजामों और भोजन परोसने की व्यवस्था को भी खूब सराहा गया।
:: विभिन्न स्पर्धाओं के विजेताओं को मिले पुरस्कार ::
जुलूस के दौरान आयोजित सजी-धजी स्पर्धा में सीमा-संदीप अग्रवाल प्रथम, निकिता अग्रवाल द्वितीय और बबीता गोयल तृतीय रहीं। इसी तरह, फैंसी ड्रेस स्पर्धा में प्रणय बंसल प्रथम, ख्वाहिश अग्रवाल द्वितीय और गाथा गर्ग तथा अनाया मोदी संयुक्त रूप से तृतीय रहीं। सभी विजेताओं को केंद्रीय समिति के अध्यक्ष प्रेमचंद गोयल और अन्य पदाधिकारियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। मंगल कलश स्पर्धा में भाग लेने वाली सभी महिलाओं को भी सम्मानित किया गया।