पटना 09 दिसंबर (वार्ता) बिहार की राजधानी पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र में म्यूजियम के निकट एक अपार्टमेंट की छत से आज पूर्व महानिरीक्षक (आइजी) की पुत्री ने कूदकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि म्यूजियम के निकट अपार्टमेंट की छत से एक युवती ने कूदकर आत्महत्या कर ली है। मृतका की पहचान पूर्व आइजी उमा शंकर सुधांशु की पुत्री डा स्निगधा के रूप में की गयी है। स्निगधा की शादी कल किशनगंज के जिलाधिकारी महेन्द्र कुमार के साथ होने वाली थी।
वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लगता है। छत से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
प्रेम
वार्ता