(भोपाल) निगम अमले ने हटाए विभिन्न क्षेत्रों से अनेक अतिक्रमण

भोपाल (ईएमएस)। नगर निगम द्वारा सड़कों, फुटपाथों एवं सार्वजनिक स्थलों पर किए गए अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही निरंतर की जा रही है। निगम के अतिक्रमण अमले ने अशोका गार्डन क्षेत्र में गोविन्द गार्डन एवं खजूरीकला एस.ओ.एस. बालग्राम क्षेत्र के पास सड़क पर पड़ी भवन निर्माण सामग्री हटवाई साथ ही अयोध्या नगर हाउसिंग बोर्ड कालोनी क्षेत्र से एक अतिक्रमण हटाने के साथ ही इण्डस्ट्रियल एरिया के पास रखी 05 ठेले, गुमठी, एम.पी. नगर जोन-2 स्थित पंजाब नेशनल बैंक के पास से 01 ठेला, प्रभात पेट्रोल पम्प क्षेत्र से अतिक्रमण कर लगाई गई चाय एवं पान के ठेले, जे.के. रोड से 03 टपरे, कोकता ट्रांसपोर्ट नगर से 01 अवैध सर्विस स्टेशन को हटाने की कार्यवाही की जबकि हबीबगंज रेल्वे स्टेशन क्षेत्र से 20 हाथ ठेले, 04 पान पार्लर, 02 काउंटर हटवाए और 03 ठेले, 01 पान पार्लर जप्त किया। इसी प्रकार लिंक रोड नंबर 01, 02 एवं 03 पर अतिक्रमण विरोधी कार्यवाही करते हुए 01 पान पार्लर जप्त किया। निगम अमले ने बांसखेड़ी क्षेत्र में फुटपाथ पर आवागमन में बाधक बांस की डलिया, चीनी के बर्तन का व्यवसाय करने वालों का सामान भी जप्त किया।
हरि प्रसाद पाल/ 12 दिसम्बर, 2018