० स्पायरो कंपनी के संचालक से बैठक करने के दिए निर्देश
० एमआईसी की बैठक में ७ प्रस्ताव पर हुई चर्चा
निगम सभाकक्ष में मेयर इन कौंसिल (एमआईसी) की बैठक हुई। इस दौरान निगम क्षेत्र में संपत्तिकर और जल कर की कम वसूली पर मेयर किशोर राय ने नाराजगी जताई। बैठक में श्री राय ने स्पायरो कंपनी के संचालक के साथ बैठक कर कार्य ठीक करने के निर्देश दिए।
दोपहर ३ बजे मेयर किशोर राय की अध्यक्षता में बैठक शुरू हुई। बैठक में वार्ड क्रमांक १८ जूना बिलासपुर, मसांनगंज के नजूल शीट नंबर २९ प्लाट १३, १७, २२ के कुल क्षेत्रफल ७५९०४ वर्गफीट हेतु विकास शुल्क ४० रुपए प्रति वर्गपुâट निर्धारित करने का निर्णय लिया गया। इसी तरह आईएचएसडीपी के तहत बहतराई के मरम्मत कार्य के लिए निविदा जारी किया गया था। प्राप्त निविदा में से १६.६१ प्रतिशत कम एसओआर में कार्यादेश जारी करने की सहमत िबनी। संविदा में कार्यरत कार्यपालन अभियंता प्रवीण कुमार अग्रवाल को एक वर्ष या रिक्त पद की पूर्ति होने तक सेवा में रखने का निर्णय लिया गया। इसी तरह दैनिक एंव टास्क बेसिस ३५७ कर्मचारियों को ५९ दिवस के लिए कार्य पर रखने की सहमति बनी। सेवानिवृत्त सुपरवाइजर बी. विजय मुदलियार को सहायक कार्यालय अधीक्षक के रिक्त पर पर १ वर्ष के लिए संविदा पर सेवा लेने का निर्णय लिया गया। लगातार तीन वर्ष से ज्यादा समय तक बिना पूर्व सूचना सहायक शिक्षक नेहा जायसवाल अनुपस्थित चल रही हैं। इस पर श्रीमती नेहा जायसवाल सेवा समाप्त करने का निर्णय लिया गया। एमआईसी बैठक के बाद निगम के कर वसूली की जानकारी मेयर किशोर राय ने अधिकरियों ली। इस पर कम वसूली होने पर स्पायरो कंपनी के संचालक से बैठक करने और कार्य में तेजी लाने की निर्देश दिए गए। इसी तरह शहर विकास के कार्यों की समीक्षा की गई। इस पर जोन वाइज स्वीकृत, पूर्ण व अपूर्ण कार्यों की जानकारी ली गई। कार्यों में तेजी लाने और अपूर्ण कार्यों को जल्द पूर्ण करने के निर्देश श्री राय ने अधिकारियों को दिए। इसके बाद ट्रांसपोर्ट नगर और गोकुलधाम में चल रहे कार्यों की समीक्षा की गई और सडक़ एवं नाली निर्माण के कार्य जल्द करने के निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान एजेंडा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी कमिश्नर सौमिलरंजन चौबे ने दिए। बैठक में एमआईसी सदस्य रमेश जायसवाल, उमेशचंद्र कुमार, उदय मजुमदार, बबलू पमनानी, बंशी साहू, श्याम साहू, प्रकाश यादव, श्रीमती उषा राजेश मिश्रा, श्रीमती मधुबाला टंडन, श्रीमती अंजनी कश्यप, अपर आयुक्त बीआर वर्मा सहित सभी जोन प्रभारी व विभाग प्रमुख उपस्थित थे।
जल संकट से निबटने अभी से तैयारी
ठंड के बाद आने वाला मौसम गर्मी का है। विगत वर्ष शहर में जल संकट को देखते हुए इससे निबटने अभी से तैयारी शुरू करने के निर्देश मेयर श्री राय ने दिए। उन्होंने जल विभाग के अंतर्गत सभी मोटर पंप और ओवरहेड टैंक में जरूरी व्यवस्था सहित जल प्रबंधन की ओर ध्यान देने की बातें कही। उन्होंने जल विभाग को समय से ज्यादा मोटर पंप नहीं चलाने और ऐसे पंप आपरेटरों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
नियमित जलाए अलाव
शीत लहर और बढ़ती ठंड को देखते हुए श्री राय ने शहर के प्रमुख चौक चौराहों में अलाव जलाने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान उन्होंने शहर के गरीब व पुâटपाथ पर रहने वालों के लिए निगम के रैनबसेरा में जरूरी व्यवस्था करने की बात कही।
मनोज
२.००
२१ दिसंबर २०१८