नाबालिग सहित दो मोबाइल चोर पकड़ाए

० कोतवाली और सकरी थाना क्षेत्रों से पार किया था मोबाइल
बिलासपुर । कोतवाली और सकरी थाना क्षेत्र से मोबाइल चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में एक आरोपी नाबालिग लडक़ा है। दोनों के पास से चोरी का मोबाइल बरामद कर लिया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई करने में लगी हुई है।
कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी परमेश्वर कुमार पिता धन्नू लाल मिरी २४ साल साकिन ग्राम पडय़ाईन थाना पथरिया जिला-मुंगेली थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया कि ३१ अक्टूबर के लगभग ११.३० बजे बिलासपुर मानसरोवर लॉज के पास विशाल जनरल स्टोर के काउंटर में रख कर मेकअप का सामान देख रहा था कि सामान देखने में व्यस्त था तभी मेरा मोबाईल को किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर लिया है। प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में धारा ३७९ भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान आरोपी का पता तलाश किया गया कि मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम पंधी के एक आदमी एक चोरी का मोबाईल चला रहा है कि सूचना कि तस्दीक हेतु कोतवाली पुलिस द्वारा २० दिसंबर को ग्राम पंधी रवाना होकर उक्त व्यक्ति को तलब कर पूछताछ करने पर अपना नाम शैलेन्द्र कुमार २७ साल साकिन ग्राम पंधी निवासी बताया। उसने बिलासपुर जो घटना मानसरोवर दुकान से विवों कंपनी का मोबाईल को चोरी स्वीकार अपने पेन्ट के पाकिट से निकाल पेश किया। पुलिस गिरफ्तार कर थाना लाकर न्यायिक रिमांड में भेजा गया। वहीं दूसरी घटना सकरी थाना की है। पुलिस के मुताबिक प्रार्थी मथुरा प्रसाद सूर्यवंशी पिता स्व. दशरथ लाल सूर्यवंशी साकिन ग्राम बहतराई जो गांव का सरपंच है १९ जून को अपने महुआरा समिति के सदस्यों को साथ लेकर राजीव तालाब सकरी की सफाई कराने आया था सफाई करने अपने शर्ट का निकाल कर तालाब के पार में रखकर तालाब अंदर से सफाई कर शाम करीबन ५.३० बजे तालाब के पार में आया और शर्ट के पाकिट में रखे उक्त मोबाईल कीमती करीब ३००० रूपये नही था। कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया था। प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना सकरी में १ अगस्त को धारा ३७९ भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया और मोबाईल नम्बर ट्रेस हेतु साइबर सेल में दिया गया। जिससें लोकेशन प्राप्त कर क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा मौके ग्राम कुटेला थाना मस्तुरी पहुंचकर उक्त व्यक्ति की जानकारी प्राप्त कर आरोपी अपचारी बालक से पूछताछ करने पर घटना दिनांक को मोबाईल चोरी करना स्वीकार किया गया। क्राईम ब्रांच टीम द्वारा आरोपी को थाना सकरी वैधानिक कार्यवाही हेतु लाकर सुपुर्द किया गया है।
मनोज
२.००
२२ दिसंबर २०१८