नई दिल्ली । इंडियन आइडल के सीजन-10 के विजेता घोषित किए गए हैं। सलमान अली इस सीजन के विजेता रहे हैं, जबकि अंकुश भारद्वाज को दूसरा स्थान मिला है। निलांजना रे तीसरे स्थान पर रहीं हैं।
विभोर और नितिन क्रमश: चौथे और पांचवें स्थान पर रहे हैं। सलमान को विजेता बनने पर 25 लाख रुपए और एक डैटसन कार ईनाम में मिली है। अंकुश भारद्वाज और निलांजना रे को 5-5 लाख रुपए इनामी राशि के तौर पर मिले। विभोर और नितिन को 3-3 लाख रुपए मिले।
विजेता की घोषणा शो के जज रहे कंपोजर विशाल डडलानी और सिंगर नेहा कक्कड़ ने किया। ग्रैंड फिनाले में शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा, कैटरीना कैफ, बप्पी लहरी, अल्का याग्निक और सुरेश वाडेकर जैसी शख्सियतें मौजूद हैं।
अनिरुद्ध, ईएमएस, 24 दिसंबर 2018