दम है तो विपक्षी अकेले क्यों नहीं लड़ते चुनाव : मौर्य

नई दिल्ली । डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक कार्यक्र में कहा कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में 60 फीसदी सीटों पर भाजपा का कब्जा होगा। बाकी बची 40 फीसदी सीटों पर विपक्षी दलों के बीच बटवारा होगा।
डिप्टी सीएम ने कहा कांग्रेस का चरित्र कभी निर्मल नहीं हो सकता है, भाजपा कांग्रेस के पापों के गड्ढे भर रही है। प्रदेश में तेजी से विकास कार्य किए जा रहे हैं। 1000 से अधिक सड़के बनाई जा चुकी हैं। मोदी सरकार ने हर गरीब के घर में बिजली, आवास, निशुल्क गैस कनेक्शन पहुंचाने का काम किया है। प्रधानमंत्री की लोकप्रियता से घबराकर विपक्षी महागठबंधन कर रहे हैं, पर वे कामयाब नहीं होंगे। केंद्र में मोदी सरकार फिर आएगी।
मौर्य ने कहा पिछली सरकार ने एक्सप्रेस वे बनवाया मगर आसपास गांवों को जाने के लिए कोई रास्ता नहीं दिया गया। हमारी सरकार हर छोटे से बड़े राजमार्ग चाहे वह 7 मीटर चौड़ा हो उसके 5 किमी के आसपास पड़ने वाले गांवो को मुख्य मार्ग से जोड़ने का काम करेगी।
अनिरुद्ध, ईएमएस, 24 दिसंबर 2018