लोकसभा चुनाव- वर्ष 2014 के मुकाबले इस बार में चरण दर चरण कम हुआ मतदान का प्रतिशत

लोकसभा चुनाव- वर्ष 2014 के मुकाबले इस बार में चरण दर चरण कम हुआ मतदान का प्रतिशत
नई दिल्ली । लोकसभा चुनाव के लिए छठवें चरण के लिए रविवार 59 सीटों पर मतदान संपन्न होने के साथ ही अब तक 543 सीटों में से 89 प्रतिशत पर यानी 484 सीटों पर प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है। पश्चिम बंगाल को छोड़ दें तो मजदान आमतौर शांतिपूर्ण ही रहा। उत्तर प्रदेश और दिल्ली में कुछ जगहों ईवीएम में खराबी की शिकायतें जरूर आईं। हालांकि अगर अभी तक हुए 6 चरणों की वोटिंग प्रतिशत की बात करें तो यह फेज दर फेज घटी ही है। पहले फेज में सबसे ज्यादा वोट पड़े तो छठे फेज में सबसे कम। इस बार भी बंगाल में सबसे ज्यादा वोट पड़े हैं। ऐसे में सवाल है कि क्या 2019 में 2014 में हुए 66.4 प्रतिशत वोटिंग का रेकॉर्ड टूट पाएगा? छठे चरण में 63.49 प्रतिशत वोटिंग हुई है। हालांकि चुनाव आयोग ने कहा है कि वोटिंग प्रतिशत बढ़ भी सकता है। पश्चिम बंगाल में रेकॉर्ड 80.35 प्रतिशत से वोटिंग हुई है। दिल्ली में करीब 60 प्रतिशत मत पड़े जो 2014 में 65 प्रतिशत की तुलना में कम है। यूपी के 14 लोकसभा क्षेत्रों में 54.74 प्रतिशत जबकि बिहार की 8 सीटों पर 59.29 प्रतिशत वोटिंग हुई। हरियाणा के सभी 10 सीटों पर एक ही चरण में वोटिंग हुई और कुल 68.34 प्रतिशत मत पड़े। झारखंड में 4 लोकसभा सीट में 64.50 प्रतिशत और मध्य प्रदेश की 8 सीटों पर 64.76 प्रतिशत वोटिंग हुई।
17वीं लोकसभा के लिए हो रहे चुनाव में हर चरण की वोटिंग के मतदान प्रतिशत घटता गया है। लोकसभा चुनाव का पहला चरण 11 अप्रैल को शुरू हुआ था। तो क्या वोटरों का उत्साह पिछले चुनाव की तुलना में घट रहा है? विशेषज्ञों का भी अनुमान था कि इस साल चुनाव में सबसे ज्यादा वोटिंग प्रतिशत देखने को मिल सकता है। अगर वोटिंग टर्नआउट की बात करें तो आंध्र प्रदेश, असम, गुजरात, कर्नाटक में 1962 के बाद सबसे ज्यादा वोटिंग हुई है। देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई की स्टडी के अनुसार छत्तीसगढ़ में 15 साल में सबसे ज्यादा और महाराष्ट्र में 30 साल में सबसे ज्यादा वोटिंग हुई है। सातवें और अंतिम चरण में वोटिंग प्रतिशत से यह पता चलेगा कि क्या 2019 में 2014 के वोट प्रतिशत का रेकॉर्ड टूटेगा या नहीं?
लोकसभा चुनाव 2019 के 6 चरणों में क्रमश: जो वोट पड़े- वे इस प्रकार है। पहला चरण- 69.5 प्रतिशत, दूसरा चरण- 69. 44 प्रतिशत,
तीसरा चरण- 68.4 प्रतिशत, चौथा चरण- 65.51 प्रतिशत, पांचवां चरण-63.5 प्रतिशत, छठा चरण- 63.49 प्रतिशत वोट पड़े हैं।