किसानों के हमदर्द थे मुकेश : अशोक सिंह जिला पंचायत सभागार में शोकसभा का आयोजन

मसौली बाराबंकी । किसानों के मसीहा हर दिल अजीज सदस्य जिला पंचायत एवं भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के प्रांतीय महासचिव मुकेश सिंह की स्मृति में सोमवार को जिला पंचायत के सभागार में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में किया गया। श्रद्धांजलि समारोह में सर्वप्रथम शीला सिंह पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत ने अपने श्रद्धा सुमन स्वर्गीय मुकेश सिंह के प्रति अर्पित किया और उनके द्वारा समाज सुधार के कार्यों को याद किया कि यह हम लोगों के लिए अत्यंत दुख की बात है कि इस सदन में किसानों, गरीबों और दबे कुचले वर्ग की जो पुरजोर आवाज मुकेश सिंह द्वारा उठाई जाती थी उससे विधाता ने हम लोगों को मरहूम कर दिया उनके द्वारा छोड़े गए अधूरे कार्यों को हम सब मिलकर पूरा करें। श्रद्धांजलि देने वालों में अल्का मिश्रा, ओम प्रभा, बंबा प्रसाद रावत, पौरूष कुमार सिंह,किशन रावत, राम कैलाश, जग प्रसाद, सुभाष, श्रीमती शीतला देवी, नीलम, श्रीमती शशि वर्मा, मोहम्मद नसीम, अनामिका सिंह आदि ने किसान नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि सभा का संचालन अभियंता संजय कुमार द्वारा किया गया।