अनियंत्रित हाईवा पुल से नीचे गिरा,चालक की मौत

चतरा,।चतरा जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र के तेतर मोड़ के समीप हरैया पुल पर एक अनियंत्रित हाईवा पुल के रैलिंग से टकरा गया और इस घटना में ड्राईवर की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी। हाईवा न. जेएस-02एई-8273 के अनियंत्रित होकर पलटने के बाद हाईवा पुल के रैलिंग से लटका रहा और चालक पुल के नीचे पत्थर से टकरा गया और मौके पर ही चालक की मौत हो गई। जबकि वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मृतक चालक 40 वर्षीय भोला प्रसाद मेहता ,मयूरहंड थाना क्षेत्र के केरी अमझर गांव का रहने वाला था।वहीं सिमरिया पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए चतरा भेज दिया है। हायवा का चालक हजारीबाग के इचाक से ग्रेड 2 पत्थर लेकर टंडवा जा रहा था। रास्ते में पुल के पास विपरीत दिशा से आ रही एक कोल वाहन को साइड देने के क्रम में हाईवा अनियंत्रित हो गया और पुल के ऊपर लगे पिलर तोड़ते हुए हाईवा का आधा हिस्सा पुल में जा लटका जिससे चालक का गेट खुल गया और चालक पुल के नीचे जा गिरा और उनकी मौके पर हीं मौत हो गयी। सूचना के बाद सिमरिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में कर थाना ले आई। जहां कागजी कार्रवाई पूर्ण कर उसे पोस्टमार्टम के लिए चतरा सदर अस्पताल भेज दिया।
सिन्हा/2.10/13मई19