रामगढ़,।हजारीबाग जिले के गिद्दी थाना क्षेत्र के तेतरिया टोला में शिव मंदिर के निकट रामगढ़ जिले के विकास मद से बन रहे कुआं का चाल धंसने से लोग अंदर दब गये, लेकिन लोगों की तत्परता और राहत एवं बचाव दल के प्रयास से दो लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया, लेकिन एक अन्य की तलाश जारी है। बताया गया है कि मनरेगा के तहत बड़का चुम्मा स्थित तेतरिया टोला में शिव मंदिर के पास कुंआ का निर्माण कराया जा रहा था।
सिन्हा/2.10/13मई19