गर्मी बढ़ने के साथ ही कई इलाके में पानी की किल्लत

रांची,। गर्मी बढ़ने के साथ राजधानी रांची में पानी के लिए हाहाकार मचना शुरू हो गया है। राजधानी के कडरु, हिनू, धुर्वा समेत कई इलाकों में लोग भीषण जलसंकट से जूझ रहे हैं। इन इलाकों में अधिकांश चापानल और कुएं सूख चुके हैं, लोग नगर निगम के सप्लाई वाटर से किसी तरह काम चला रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि एक तो सप्लाई वाटर पीने लायक नहीं होता।किसी तरह वे छानकर इसका उपयोग करते हैं।लेकिन यह पानी भी कुछ देर के लिए ही नसीब होता है।लोगों की माने तो इस पानी के इस्तेमाल से जिंदगी कम, बीमारी ज्यादा मिलेगी।
ऐसा नहीं है कि नगर विकास विभाग के पास लोगों की इस परेशानी की जानकारी नहीं है। जानकारी के बावजूद इसे दूर करने की कवायद नहीं हो रही।सिवरेज- ड्रेनेज से लेकर वाटर सप्लाई के लिए राजधानी में कई शार्ट और लॉन्ग टर्म प्लान बनाये गये।लेकिन जमीन पर समस्या दूर नहीं हुई. हर गर्मी में इन मोहल्लों में पानी के लिए त्राहिमाम मचता है।
नगर विकास मंत्री सीपी सिंह लोगों की परेशानी को स्वीकारते हुए कहते हैं कि रांची नगर निगम ने इस बार पानी को लेकर खास प्रबंध का दावा किया था। बावजूद इसके लोगों की शिकायतें हर दिन सामने आ रही हैं।गौरतलब है कि हर साल अप्रैल से जून के दौरान रांची में पानी के लिए लोग जद्दोजहद करते नजर आते हैं, हर साल निगम का दावा फेल साबित होता है।
सिन्हा/2.10/13मई19