शिविका की शादी में लगेगा संभावना के ठुमके का तड़का

 शो ‘प्यार के पापड़’ में अब ओमकार और शिविका का प्यार टूटता नज़र आ रहा है क्योंकि शिविका की शादी अब  अलंकार से होने जा रही है। ऐसे में भले ही  शिविका ने इस शादी के लिए ऊपरी मन से हां कही हो, लेकिन शादी में नाच गाना न हो ये भला कैसे हो सकता है। इस नोकझोक वाली शादी के उपलक्ष में संभावना सेठ अपना एक आइटम नंबर परफॉर्म करने वाली हैं।    हल्दी, मेहँदी और संगीत इन सभी सीक्वेंस में संभावना ठुमका लगाती दर्शकों को नज़र आएंगी। 

इस दौरान ओमकार का लटका चेहरा औरत्रिलोकी के हंसी के ठहाके देखने लायक होंगे।

दर्शकों को कहानी में अबतक हम केवल ससुर और दामाद की इस अनोखी जोड़ी की नोकझोंक देखने को मिल रही थी, लेकिन अब अलंकार और शिविका के बीच आई प्यार की दरार से आई मजबूरियां और नाराज़गी दोनों देखने को मिलेगी।