बास्केटबाल : मध्य प्रदेश का विजयी आगाज़ –

इन्दौर । मध्यप्रदेश के बालकों ने दिल्ली को 73-65 अंकों से पराजित कर आज से प्रारंभ हुई 36वीं यूथ नेशनल बास्केटबाल चैम्पियनशिप में अपनी पहली जीत दर्ज की। यूथ नेशनल चैम्पियनशिप, कोयंबटूर (तमिलनाडू) में खेली जा रही है।
अपर ग्रुप के इस मुकाबले की शुरूआत कश्मकश भरी रही। मध्यप्रदेश टीम पहले क्वार्टर में 27-21 तथा मध्यांतर तक 40-30 अंकों से आगे थी। तीसरे क्वार्टर में मप्र के कोच उदय यादव ने प्रेशर डिफेंस की रणनीति अपनाई। जिस पर अमल करते हुए टीम ने तीसरे क्वार्टर पर 57-42 अंकों की निर्णायक बढत बना ली। अंततः मप्र ने यह मुकाबला 73-65 अंको से जीता। विजेता टीम से विराट धाकड़ ने सबसे अधिक 30 अंक, हर्ष सिंह ने 13 व कप्तान ब्रजेश तिवारी ने 12 अंकों का योगदान दिया।