नई दिल्ली | लोकसभा चुनाव में नकदी, जेवर और शराब 2014 के लोकसभा चुनाव की तुलना में कई गुना ज्यादा बरामद हुई है। चुनाव आयोग ने अलग-अलग जगहों पर टीम लगाकर चुनाव में शराब, नकदी और सोने के इस्तेमाल पर रोक लगाने का प्रयास किया है। दिल्ली राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, आदर्श आचार संहिता के दौरान दिल्ली से कुल 34 करोड़ से अधिक की नकदी पकड़ी है। जो बीते लोकसभा चुनावों की तुलना में 20 गुना अधिक है। दिल्ली राज्य निर्वाचन आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार चुनाव में नकदी का प्रभाव रोकने के लिए आयोग की तरफ से विशेष कदम उठाए गए थे। इसके तहत कई टीम गठित की गई, तो वहीं आईटी विभाग का भी सहयोग लिया गया। नतीजतन, 10 मई तक 34,46,23,105 रुपये से अधिक की नकदी जब्त की गई। जबकि वर्ष 2014 में संपन्न हुए चुनाव के दौरान कुल 1,71,10,300 रुपये की नकदी ही पकड़ी गई थी। चुनाव आयोग ने बड़ी मात्रा में जेवर भी जब्त किए हैं। आयोग के अनुसार, आचार संहिता लागू होने के बाद से कुल 9,98,21,972 रुपये के जेवर जब्त किए गए हैं।जबकि वर्ष 2014 में संपन्न हुए चुनावों में कुल 20 लाख रुपये के जेवर बरामद किए गए थे। आयोग ने वर्ष 2014 में संपन्न हुए लोकसभा चुनावों की तुलना में इस बार दस गुना अधिक अवैध शराब पकड़ी है। आयोग से मिली जानकारी के अनुसार, इस चुनाव में कुल 139906 लीटर अवैध शराब पकड़ी गई। जिसका बाजार मूल्य पौने चार करोड़ रुपये से अधिक है, जबकि वर्ष 2014 के चुनाव में 13868 लीटर अवैध शराब पकड़ी गई थी, जिसका बाजार भाव 24 लाख से अधिक था।