नई दिल्ली | भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित स्कूल ऑफ इंटरनेशनल बायोडिजाइन के तहत बायोमेडिकल टेक्नोलॉजी इनोवेशन फेलोशिप शुरू की गई है। इसमें आवेदन की अंतिम तिथि 31 मई है। इसे आईफेलोशिप नाम दिया गया है। यहां प्रत्येक छात्र को 60 हजार रुपये मासिक छात्रवृत्ति दी जाएगी। इसमें मेडिकल, साइंस, इंजीनियरिंग, डिजाइन और बिजनेस के छात्र आवेदन कर सकते हैं। आईआईटी दिल्ली के निदेशक प्रो. राम गोपाल राव का कहना है कि यह आईआईटी, एम्स और इनोवेशन से जुड़े लोगों के लिए बड़ा अवसर है। यह फेलोशिप 12 महीने दी जाएगी। इसमें लाभार्थीको यात्रा भत्ता और *अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी। ज्ञात हो कि आईआईटी दिल्ली और एम्स में कई रिसर्च प्रोजेक्ट को लेकर अनुबंध है। यह उन्हें मिलता है जो मेडिकल के क्षेत्र में काम कर रहे हैं। विगत वर्षों में आईआईटी दिल्ली और एम्स की फैकल्टी साथ-साथ कई प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं।