सिद्धार्थ रॉय कपूर के प्रोडक्शन हाउस रॉय कपूर फिल्म्स और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता नागराज मंजुळे एक साथ मिलकर अस्थाई शीर्षक ‘मटका किंग’ नामक सीरिज को बनाने में जुट गए है | भारत में खेले जाने वाली सट्टेबाजी जो मटका के नाम से लोकप्रिय है, इसी विषय पर यानि मटका पर आधारित सबसे मनोरंजक कथा बनाने की तैयारी में प्रोडक्शन हाउस सीरीज बनाने की प्रक्रिया में जुट है | आने वाली यह सीरीज 1960 और 90 के दशक के बीच की सच्ची घटनाओं और रतन खत्री के जीवन से प्रेरित है। उन्हें भारत में जुये के खेल को लाने वाले यानी उसके गुरु के रूप में जाना जाता था और उन्हें ‘मटका किंग’ कहा जाता था।