शो ‘वागले की दुनिया’ में प्रीति कोचर उर्फ महादेवी त्रिपाठी की एंट्री होने जा रही है।
महादेवी, वंदना (परिवा प्रणति) की सबसे प्यारी मामी हैं, जो पिछले दो दिनों से काफी भावनात्मक और आर्थिक परेशानियों का सामना कर रहे वागले परिवार और वंदना को गाइड करने आई हैं। महादेवी एक बहुत शिक्षित परिवार से आती हैं, उन्हें बेतुकी बातें बिलकुल पसंद नहीं हैं और उनकी शख्सियत में नेकी और शराफत है। वह सकारात्मकता फैलाती हैं और चूंकि उन्होंने वंदना को बड़ा किया है, इसलिये वह उसे उसके हिसाब से जरा भी कम में समझौता नहीं करने देंगी। ऐसा कहा जा सकता है कि महादेवी अपने प्रभाव से परिवार की सहायता करेंगी, जिससे कुल मिलाकर कहानी एक नयेपन के साथ आगे बढ़ेगी।