*रसिका  ने ‘स्पाइक’ के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग शुरू की

 रसिका दुग्गल ने पालमपुर में अपनी आने वाली सीरीज ‘स्पाइक’ के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग शुरू कर दी है | दरअसल दूसरे शेड्यूल की शूटिंग रसिका के जन्मदिन को शुरू होने वाला था मगर COVID-19 की तीसरी लहर के साथ बढ़ती सुरक्षा चिंताओं के कारण ‘स्पाइक’ की टीम ने इसे स्थगित कर दिया।मल्टीटैलेंटेड अभिनेत्री रसिका पांच दिनों तक देवभूमि में रुकी रहेंगी| आने वाली यह सीरीज उनकी पहली स्पोर्ट्स ड्रामा है, जिसमें वो एक वॉलीबॉल कोच की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगी | अपनी भूमिका के लिए नए कौशल सीखने को लेकर रोमांचित रसिका ने ‘स्पाइक’ की शूटिंग शुरू करने से पहले मुंबई में तीन महीने तक वॉलीबॉल का प्रशिक्षण लिया है। उनके लिए एक और सबसे रोमांचक बात यह है कि हिमाचल प्रदेश की बर्फीली पहाड़ियों के बीच उनके शेड्यूल की शूटिंग हो रही है।