‘फ़ना – इश्क में मरजावां’ शो में प्यार का एक अनोखा दिलचस्प पहलू दिखाया गया है।एक्टर, ज़ैन इमाम, रीम समीर शेख, और अक्षित सुखिजा, जो क्रमशः अगस्त्य, पाखी और ईशान की मुख्य भूमिकाएँ निभा रहे हैं, इस रोमांचक लव स्टोरी से दर्शकों को रूबरू कराने के लिये एकदम तैयार हैं। इस शो की कहानी के अनुसार, अगस्त्य हमेशा से ही पाखी के प्यार में पागल रहा हैऔर उसकी दीवानगी अपने चरम पर पहुंच चुकी है। चूंकि, पाखी के प्रति उसकी दीवानगी कोई हद नहीं जानती, तो वह उसके जीवन की हर छोटी-बड़ी घटना को अपनी ताकत के दम पर चलाने की कोशिश करता है। प्रोमो को जबर्दस्त प्रतिक्रिया मिल रही है और दर्शक अगस्त्य और ‘डर’ फिल्म के राहुल के किरदार के बीच तुलना भी कर रहे हैं, जिसे खुद शाहरुख खान ने निभाया था। लेकिन ‘फ़ना – इश्क में मरजावां’ और ‘डर’ के बीच की गई सभी तुलनाओं पर ज़ैन की अपनी अलग राय है।
ज़ैन इमामखुलकर कहते हैं, “फ़ना’ में मेरा किरदार और डर’ में शाहरुख के किरदार के बीच तुलना करने वाले लोगों को मैं सही मानता हूं; मैं इस बात से इनकार नहीं कर सकता कि उस फिल्म में वे सबसे बेहतरीन थे! हम सभी को शाहरुख को उस फिल्म में देखकर मजा आयाथा और हम जैसे एक्टर्स हमेशा उनसे प्रेरित होते रहे हैं। लेकिन एसआरकेके किरदार और अगस्त्य के बीच अंतर साफहैऔर किसी एक से तुलना करना सही नहीं है।