सोने और चांदी में तेजी

नई दिल्ली । अंतरराष्ट्रीय बाजार में आये उछाल से बुधवार को घरेलू बाजार में भी सोने और चांदी की कीमतों में तेजी आई है। इससे ये शीर्ष स्तर पर पहुंच रहा है। अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा बाजार में सोना ऊपर आकर 2,065 डॉलर प्रति औंस और चांदी ऊपर आकर 24.39 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई। इससे इंदौर में सोना गत दिवस 63000 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इससे पहले सोना इंदौर सराफा में 63150 नकद और 65050 आरटीजीएस में पहुंचा था। वहीं चांदी भी 150 रुपये बढ़कर 74750 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई।
सोने की कीमतों में आया उछाल मध्य पूर्व में हुए संघर्ष के कारण भी आया है। कीमतों में आई तेजी का कारण सोने में निवेश है। मार्च-मई 2023 के समय के अलावा अप्रैल 2022 से निवेश की मांग लगातार कम हुई है। पिछले महीने के लिए जो आंकड़े आए उससे भी यही पता चलता है। माना जा रहा है कि कीमतों में अभी तेजी बनी रहेगी। कामेक्स सोना ऊपर में 2065 तथा नीचे में 2052 डॉलर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 24.39 व नीचे में 24.12 डालर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई।