शेयर बाजार तेजी के साथ खुला

मुम्बई । घरेलू शेयर बाजार बुधवार को तेजी के साथ खुला। वहीं गत दिवस भी बाजार उछाल के साथ बंद हुआ था। आज सुबह तीस शेयरों पर अधारित बीएसई सेंसेक्स 244.44 अंक करीब 0.34 फीसदी बढ़कर 71,581.24 अंक पर खुला। वहीं पचास शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 83.40 अंक तकरीबन 0.39 फीसदी की तेजी के साथ 21,524.70 अंक पर खुला। आज सुबह के कारोबार में एलटीआईमाइंडट्री, डिविस लैब्स, टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड कॉर्प और ओएनजीसी के शेयरों में बढ़त रही। वहीं, हीरो मोटोकॉर्प, सन फार्मा, एचडीएफसी बैंक, अपोलो हॉस्पिटल्स और मारुति सुजुकी के शेयर नीचे आये।
बाजार जानकारों के अनुसार व्यापक आर्थिक बुनियादी सिद्धांतों और दुनिया भर के बाजारों से मिले अच्छे संकेतों से ही बाजार में ये उछाल आया है। वहीं दुसरी ओर एशियाई बाजारों में, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग में बढ़त रही जबकि सियोल में गिरावट दर्ज की गयी। गत दिवसय अमेरिकी बाजारों में तेजी रही थी। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.07 फीसदी गिरकर 81.01 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गत दिवस 95.20 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।