पीएमश्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा शिविर

इन्दौर जिनी सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा पीएमश्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कमलापुर में निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा शिविर आयोजित किया गया। शिविर में संस्था अध्यक्ष जिनी देवलिया, कोषाध्यक्ष लक्ष्मी कोडवानी ने बच्चों से चर्चा कर उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया तो डॉ. अरविंद वर्मा ने बच्चों को सीपीआर करना सिखाया कि कैसे वे हार्ट अटैक आने पर किसी व्यक्ति की मदद कर उनकी जान बचा सकते हैं। स्वास्थ्य शिविर में आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. अरविंद वर्मा, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. चेतना वर्मा, नेत्र एवं रेटिना विशेषज्ञ डॉ. प्रतीक महाजन ने भी अपनी सेवाएं प्रदान करते बच्चों की जांच कर उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। साथ ही उन्हें सही दिनचर्या के बारें में बताते हुए उनके द्वारा की जा रही गलतियों के प्रति सावधान करते आवश्यकतानुसार विटामिन, दर्द की दवाइयां, आंखों की देखभाल के लिए चश्मों का वितरण किया। इस मौके पर विशेष सहयोगी के रूप में बालाघाट से इंदौर पहुंचे समाज सेवक पवन पाठक भी उपस्थित रहें। शिविर के सफल समापन पर प्रभारी प्राचार्य अनंत नागर ने बच्चों को प्रोत्साहित किया।