रतलाम (ईएमएस)। जिले में 15 जनवरी 2019 से प्रारंभ होने वाले मीजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान के संबंध में जिला स्तरीय कार्यशाला विगत 18 दिसम्बर को होटल रूद्र पैलेस में सम्पन्न की गई। कार्यशाला में बताया गया कि मीजल्स एवं रूबेला जैसी बीमारी से बचाव के लिए टीकाकरण कार्यक्रम एक महत्वपूर्ण कारगर उपाय है। इस संबंध में 15 जनवरी से 9 माह से 15 वर्ष तक के सभी बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। अभियान के चार सप्ताह में प्रथम सप्ताह में स्कूली बच्चो को, दूसरे सप्ताह में आंगनवाडी पर, तीसरे सप्ताह में आउटरीच बच्चों का तथा चौथे सप्ताह में छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि टीकाकरण के अभियानों में स्माल पाक्स का उन्मूलन किया जा चुका है जबकि भारत पोलियो उन्मूलन की दिशा में अग्रसर है।
कार्यशाला में बताया गया कि मीजल्स रूबेला का टीका सुरक्षित एवं प्रभावी है। यह टीका दर्दरहित सुई केवल एक बार उपयोग में आने वाली सीरिंज द्वारा अधोत्वचा स्तर पर सिंगल शाट के रूप में लगाया जाएगा। यह टीका अब तक 149 देशों में लगाया जा रहा है। टीका लगने पर हल्का बुखार एवं इंजेक्शन के स्थान पर लालपन हो सकता है। नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रों पर प्रतिकूल स्थिति से निपटने के लिए व्यवस्था उपलब्ध रहेगी। स्कूली बच्चों का टीकाकरण करने से पहले शिक्षक और अभिभावको की बैठक की जाएगी।
कार्यशाला में सीएमएचओ डा प्रभाकर ननावरे, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. वर्षा कुरील एवं प्रतिनिधि, जन अभियान परिषद के समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय, आईपीए के प्रतिनिधि, रोटरी क्लब, लायन्स क्लब, एवं अन्य स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि तथा शिक्षा एवं महिला बाल विकास विभाग के विभागीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
ईएमएस/ चन्द्रबली सिंह / 19 दिसम्बर 2018