नोएडा सिटी सेंटर में सिग्नल के चलते थमी मेट्रो यात्रियों को हुई परेशानी 

नोएडा सिटी सेंटर से द्वारका के बीच चलने वाली ब्ल्यू लाइन मेट्रो में एक बार फिर से तकनीकी खामी देखने को मिली। यात्रियों का कहना है कि नोएडा सिटी सेंटर से सिग्नल न मिलने के चलते करीब आधे घंटे तक परेशानी झेलनी पड़ी। हालांकि, डीएमआरसी का दावा है कि 10 मिनट में दिक्कत दूर हो गई थी। डीएमआरसी प्रबंधन का कहना है कि नोएडा सिटी सेंटर में दोपहर २.00 बजे सिग्नल दिक्कत शुरू हुई। नोएडा सिटी सेंटर का सिग्नल कंट्रोल रूम को नहीं मिल रहा था। इसके चलते 10 मिनट के लिए मेट्रो सेवा प्रभावित हुई। हालांकि मेट्रो सेवा प्रभावित होने का असर नोएडा सिटी सेंटर, बॉटेनिकल गार्डन, नोएडा सेक्टर १८ तक रहा। दुपहर २.१० मिनट पर मेट्रो सेवा का संचालन सामान्य रूप से शुरू हो गया था। ट्रैफिक पुलिस की तर्ज पर डीएमआरसी भी अब ट्विटर पर लोगों को अपडेट करेगी। डीएमआरसी ने दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के नाम से अकाउंट बनाया है। यात्री अब इस अकाउंट से मेट्रो से जुड़े अपडेट ले सकते हैं। साथ ही मेट्रो में आए दिन तकनीकी खराबी या अपनी दिक्कतों पर मेट्रो प्रबंधन को जानकारी भी सांझा कर सकेंगे।