सर, रोजाना समय पर नहीं लगती क्लास!

एमबीबीएस छात्रों ने कहा- पढाया हुआ परीक्षा में नहीं आता
भोपाल (ईएमएस)। गांधी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) में एमबीबीएस कर रहे छात्रों का दर्द कल संभागायुक्त के समक्ष फूट पडा। संभागायुक्त कवींन्द्र कियावत को बताया कि सर, रोजाना समय पर क्लास नहीं लगती हैं। जो एमबीबीएस के कोर्स में पढ़ाया जाता है। वो एक्जाम में काम नहीं आता है। साथ ही पीजी करने के लिए एक्स्ट्रा तैयारी करना होती है। वो यहां पर रहकर नहीं हो पाती है। पीजी के लिए मेरिट में आना जरूरी है। इसलिए मजबूरी में कोचिंग करना पड़ती है। हॉस्टल में भी व्यवस्थाएं ठीक नहीं है। इसलिए थोड़ी परेशानी होती है।
संभागायुक्त श्री कियावत से कल गांधी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) में एमबीबीएस कर रहे छात्रों ने चर्चा में कहीं। संभागायुक्त ने बताया कि लगातार एमबीबीएस के छात्रों द्वारा क्लास अटेंड नहीं करने की शिकायत मिल रही थी। इसलिए छात्रों और उनके एचओडी की बैठक बुलाकर समझाइश दी गई है। संभागायुक्त ने छात्रों को समझाइश दी कि एमबीबीएस की क्लास में बंक मारने पर पहली बार में सिर्फ कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा। दूसरी बार में अभिभावकों को बुलाया जाएगा। तीसरी बार बंक मारने पर परीक्षा में बैठने पर रोक लगा दी जाएगी। इसलिए समय से आएं और पढ़ाई करें।